शेजवान सॉस रेसिपी | Schezwan Sauce In Hindi

शेजवान चटनी घर पर कैसे बनाई जाती है,आज हम आपको शेजवान चटनी की रेसिपी बता रहे हैं । हम शेजवान चटनी को घर पर आसानी से किस तरह बना सकते हैं वह भी रेस्टोरेंट से बढ़िया टेस्ट के साथ। चलिए आपको बताते हैं शेजवान चटनी बनाने की स्वादिष्ट रेसिपी।

शेजवान सॉस के लिए आवश्यक सामग्री

1/4 कप तिल का तेल
3-4 साबुत लाल मिर्च
3/4 कप प्याज़ बारीक कटा हुआ
1 टेबल स्पून लहसुन
1 टेबल स्पून अदरक
1/2 टी स्पून मिर्च पाउडर
2 टेबल स्पून मक्की का आटा
1 टेबल स्पून सिरका
1 टी स्पून सोया सॉस
1 टी स्पून चिली सॉस
1 टी स्पून नमक

शेजवान सॉस बनाने की वि​धि

सबसे पहले प्याज, अदरक और लहसुन को एक साथ मिला कर पीस लें।
एक कढ़ाही में तेल गर्म करें। उसमें साबुत लाल मिर्च डालकर तेज आंच पर हल्का भून लें।
जब ये गाढे रंग की हो जाए, तो इसमें प्याज, अदरक और लहसुन का पेस्ट डालकर तेज आंच पर फ्राई करें। लीजिए तैयार है आपका शेजवान सॉस

Share On
Advertisements