Types Of Bra: किस उम्र से पहननी चाहिए ब्रा (Bra) और कौन सी ब्रा है आपके लिए बेस्ट | Bra Design | Bra Size Chart

किस उम्र से ब्रा (Bra) पहननी चाहिए

ऐसा देखा जाता है कि लड़की अगर 13 साल की हो जाए तो ब्रा पहनना शुरू कर देती है। कई बार ऐसा भी होता है कि लड़की की हेल्थ ग्रोथ ज्यादा है। ऐसे में उस लड़की के शरीर को समय से पहले बैलेंस होने की ज़रूरत हो जाती है। जिस लड़की का ग्रोथ ज्यादा है उसके बॉडी के अपर पोर्शन के नाप के हिसाब से ब्रा पहनना शुरू कर देना चाहिए। बता दें कि ब्रा की साइज 28 इंच से शुरू होता है। अपने शरीर और कप साइज के मुताबिक सही ब्रा का चुनाव कर लें।

Types Of Bra | Bra Size Chart | Push Up Bra | Bra | Net Bra | Bra Design | Bra Size Calculator | Bra Size | Cup Size Bra

Teenager Bra | टीनएजर ब्रा

आपने अभी–अभी ब्रा पहनना शुरू किया है तो किसी भी ऐसी–वैसी ब्रा का नहीं बल्कि टीनएजर ब्रा का ही इस्तेमाल करें। इसे खासतौर पर बिगिनर्स के लिए डिजाइन किया जाता है। इसकी खास बात ये है कि टीनएजर्स ब्रा लाइट वेट होने के साथ नॉन पैडेड और नॉन वायर्ड भी होती है। इसे काफी कंफर्टेबल बनाया जाता है।

TShirt Bra | टीशर्ट ब्रा

अगर आप जीन्स और टॉप पहनना पसंद करती हैं तो टीशर्ट ब्रा आपके लिए काफी अच्छा विकल्प है। इस ब्रा में पैड लगे होते हैं जो आपके फिगर को टीशर्ट या फिर शर्ट के लिए परफेक्ट बनाते हैं। इस ब्रा में सामने की तरफ किसी तरह की सिलाई का निशान नहीं होता है। इतना ही नहीं सामने की तरफ से लेडीज ब्रा का शेप या बूब्स का पॉइंट भी नजर नहीं आता।

Push-up Bra | पुश अप ब्रा

अगर आपका ब्रेस्ट साइज़ छोटा है और आपको डीप नेक ड्रेसेज पहनने का शौक है, तो आपके लिए पुश अप ब्रा डिजाइन एक अच्छा विकल्प हो सकती है। इस ब्रा में आपके बूब्स सुडौल व थोड़ा ऊपर की तरफ उठे नज़र आते हैं या फिर यूं कह लें कि आपकी क्लीवेज नजर आती है।

Sports Bra | स्पोर्ट्स ब्रा

हम अक्सर जिम और योग के लिए जाते रहते हैं या फिर मॉर्निंग वॉक और जॉगिंग भी करते हैं। ऐसे में हमारी बॉडी का रिलैक्स होना बहुत जरूरी है। अगर आप भी इस तरह की एक्टिविटीज़ से जुड़ी रहती हैं या फिर एक स्पोर्ट्स पर्सन हैं तो आपके लिए स्पोर्ट्स ब्रा सबसे अच्छा विकल्प है।

Strapless Bra | स्ट्रैपलेस ब्रा

वन शोल्डर, ऑफ शोल्डर या और किसी सेक्सी ड्रेस के लिए स्ट्रैपलेस ब्रा परफेक्ट होती है। इसकी खास बात ये होती है कि इसके स्ट्रैप्स डिटैचेबल होते हैं यानि आप अपनी सहूलियत के अनुसार इसमें स्ट्रैप्स लगा भी सकती हैं और जरूरत पड़ने पर हटा भी सकती हैं। अगर आप बिना स्ट्रैप्स के ब्रा पहनने में खुद को कम्फर्टेबल फील नहीं कर रही हैं तो आप ट्रांसपेरेंट स्ट्रैप्स का इस्तेमाल भी कर सकती हैं। इससे आपकी स्ट्रैप्स दिखेंगी भी नहीं और आप अपनी सेक्सी ड्रेस को अच्छे से फ्लॉन्ट भी कर पाएंगी।

ट्रायंगल ब्रा | Triangle Bra

 

अंडर वायर और पैडेड ब्रा की तुलना में इस ब्रा के कप नर्म होते हैं और इनमें एडजस्टेबल स्ट्रैप भी होते हैं जिन्हें आप अपनी जरूरत के अनुसार बड़ा-छोटा कर सकती हैं। साधारण ब्रा की तुलना में ट्रायंगल ब्रा अधिक आरामदायक महसूस होते हैं।

लॉन्गलाइन ब्रा | Long line Bra

जैसा कि नाम से ही पता चलता है कि लॉन्गलाइन ब्रा एक्स्ट्रा कवरेज देती है। यह ब्रेस्ट से शुरु होती है और नाभी से थोड़े ऊपर वाले स्थान तक पहुंचती है। शाम की पार्टी के लिए पहने जानेवाले गाउन और ऑफिस के फॉर्मल वेयर के साथ आप इन्हें पहन सकती हैं। साथ ही वह महिलाएं जिनके शरीर का निचला हिस्सा भारी होता है उनके लिए भी यह बेहतरीन है।

Minimiser Bra | मिनिमाइज़र ब्रा

मिनिमाइज़र ब्रा खासतौर पर उन लोगों को पहननी चाहिए, जिनके ब्रेस्ट हेवी होते हैं। अगर आपकी बॉडी कर्वी है और अपने हेवी ब्रेस्ट के लिए आपको ब्रा सेलेक्ट करने में परेशानी आती है तो मिनिमाइज़र लेडीज ब्रा आपके लिए फरफेक्ट है। इसे खास हैवी ब्रेस्ट वाली लड़कियों के लिए ही डिजाइन किया गया है।

Choli Bra | चोली ब्रा

चोली ब्रा का ट्रेंड सबसे पुराना है। शायद आपने आपनी मां या नानी से इसके बारे में सुना हो। एथनिक वियर के नीचे चोली ब्रा पहनने की सलाह दी जाती है। इससे आपका फिगर परफेक्ट शेप में नज़र आता है। इसमें ब्रेस्ट सामने से थोड़ा ऊपर की ओर उठे हुए नज़र आते हैं। पहले के ज़माने में ज्यादातर महिलाएं चोली ब्रा ही पहना करती थीं।

Convertible Bra | कन्वर्टिबल ब्रा

हर तरह की ब्रा में सबसे बेहतर होती है कन्वर्टिबल ब्रा। कह सकते हैं कि ये एक ब्रा 4 ब्रा का काम करती है। इसके कन्वर्टिबल स्ट्रेप्स को हॉल्टर, रेसर–बैक, वन–शोल्डर या स्ट्रैपलेस में बदला जा सकता है। वैसे तो आप इसे हर रंग में पहन सकती हैं लेकिन इसका न्यूड कलर सबसे ज्यादा खरीदे जाने वाले कलर्स में से एक है।

Backless Bra | बैकलेस ब्रा

बालीवुड एक्ट्रेसेज को पूरे कॉन्फिडेंस के साथ जब बैकलेस ड्रेस पहने देखती होंगी, तो अक्सर मन में ये सवाल उठता होगा कि इन्होंने ब्रा पहनी भी है या नहीं। अगर पहनी है तो कैसे, जो नजर भी नहीं आ रही। बैकलेस ड्रेस या फिर बैकलेस चोली पहनने के लिए स्ट्रैपलेस ब्रा को इस्तेमाल किया जाता है।

Stylish Back Bra | स्टाइलिश बैक ब्रा

स्टाइलिश बैक ब्रा पीछे की तरफ आकर्षक डिज़ाइन या फिर नाड बनी होती है। ऐसे ब्रा आपने फिल्म तमाशा में दीपिका पादुकोण और फिल्म बाग़ी में श्रद्धा कपूर को पहने हुए देखा होंगी।

Bridal Bra | ब्राइडल ब्रा

जैसा कि नाम से ही साफ है, ये ब्रा खास ब्राइड्स के लिए होती है। इस तरह की ब्रा को ज्यादातर दुल्हन के सामान में रखकर उसके साथ भेजा जाता है। ये काफी सेक्सी ब्रा होती हैं। इनपर नेट और लेस वर्क किया जाता है। ये कई तरह की डिजाइन्स में उपलब्ध होती हैं। तो अगर आपकी शादी भी नजदीक है या फिर अपनी शादीशुदा जिंदगी में आप वही पहले वाली रूमानियत लाना चाहती हैं तो आपके पास ब्राइडल ब्रा डिजाइन का कलेक्शन जरूर होना चाहिए।

Maternity Bra | मैटरनिटी ब्रा

मां बनने के बाद ज्यादातर महिलाएं बच्चों को बार–बार ब्रेस्ट फीड कराने की वजह से ब्रा पहनना ही बंद कर देती हैं। दरअसल ऐसे समय में ब्रा न पहनने पर आपका शरीर ढीला पड़ सकता है, जो दिखने में काफी खराब लगता है इसलिए ब्रा पहनना कभी न छोड़ें। मैटरनिटी ब्रा खास इन्हीं महिलाओं के लिए तैयार की गई है जो हाल ही में मां बनी हों। मैटरनिटी ब्रा को इस तरह से डिजाइन किया जाता है, जिससे आप बिना ब्रा उतारे ही अपने बेबी को ब्रेस्ट फीड करा सकती हैं।

Demi Bra | डेमी ब्रा

डेमी सेक्सी ब्रा डिजाइन में कप थोड़ा सा कट–ऑफ होता है जो आपके ब्रेस्ट के ऊपरी हिस्से को दिखाता है और चौड़ी स्ट्रेप्स के साथ सेट होता है। डेमी ब्रा आपके फॉर्मल फंक्शन और पार्टीज़ के लिए तैयार की गई है।

Full Coverage Bra | फुल कवरेज ब्रा

इस तरह की ब्रा आपके ब्रेस्ट को हर तरफ से कवर करती है और आपको पूरा आराम पहुंचाती है। ये ज्यादातर फ्लोरल प्रिंट में आती है। अगर आप ड्रेस से अपनी ब्रा डिजाइन दिखाना पसंद करती हैं तो इसे आप अपने ट्रांसपेरेंट टॉप या फिर बड़े साइज की कट स्लीव्ज़ वाली ड्रेस के साथ पहन सकती हैं।

Built- in- Bra | बिल्ट–इन–ब्रा

ये ब्रा किसी नॉर्मल ब्रा की तरह अलग से नहीं आती। ऐसी ब्रा के कप किसी बनियान या फिर स्पैगिटी में लगे हुए होते हैं। आजकल फ्रंट व डीपनेक बैक ड्रेसेज़ के लिए भी बिल्ट–इन–ब्रा का इस्तेमाल किया जाता है।

सही ब्रा का करें चुनाव | Bra Size Chart

सही ब्रा का चुनाव करते समय आपको अपने बैंड और कप साइज का पता होना बहुत जरूरी है। बैंड और कप का सही साइज पता लग गया तो सही ब्रा का चुनाव करना भी आसान हो जाता है।

Cup Size Bra Chart | कप साइज ब्रा चार्ट

 

Share On
Advertisements