Beauty Tips: आप भी सुंदर चेहरे की चाहत रखते हैं तो अपनाएं ये आसान और घरेलू उपाय

homemade beauty tips for face whitening

नई दिल्ली: हर किसी की चाहत होती है कि उसका चेहरा सुंदर दिखाई दे। इसके लिए लोग महंगी से महंगी क्रीम से लेकर दवाओं तक का सेवन करते हैं। हालांकि इसका कितना फायदा होता है यह पता नहीं और पैसे भी काफी खर्च हो जाते हैं। ऐसे में आज हम आपको बिल्कुल ही घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। इन उपायों के माध्यम से आप अपने चेहरे की रंगत को निखार सकते हैं वो भी बगैर ज्यादा पैसे खर्च किए। तो आइए जानते हैं-

दूध की मलाई को चेहरे पर लगाएं

हर घर में दूध तो रोज लिया ही जाता ही है। अगर किसी का चेहरा ड्राई रहता है तो वह नहाने से पहले ताजे दूध की मलाई चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से चेहरे की मालिश करें। ऐसा नियमित करने से चेहरे की चमक बढ़ जाती है और चेहरे में निखार आता है।

Besan

बेसन, आटे का उबटन और चंदन पाउडर का पेस्ट बनाकर लगाएं

बेसन, आटे और चंदन पाउडर को मिलाकर इसका पेस्ट बना लें। अगर आप चाहें तो इसमें हल्दी पाउडर भी मिला सकते हैं। इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं। कुछ देर बाद नॉर्मल पानी से चेहरे को धो लें। इससे गंदगी साफ होगी और चमक बढ़ जाएगी।

मुल्तानी मिट्टी का पेस्ट चेहरे पर लगाएं

बाजार से मुल्तानी मिट्टी ले आएं और उसको पानी में भिगोकर पेस्ट बना लें। इसके बाद इस पेस्ट पर चेहरे पर लगाएं। पेस्ट पूरी तरह से सूख जाने पर चेहरे को नॉर्मल पानी से धो लें। इससे आपका चेहरा न सिर्फ मुलायम होगा बल्कि रंग भी साफ हो जाएगा। खासकर उन लोगों के लिए यह ज्यादा फायदेमंद है जिनका चेहरा ऑयली है।

तिल के तेल की मालिश करें

चेहरे पर रोज तिल के तेल की मालिश करने से चेहरे की खूबसूरती बढ़ती है। चेहरे के गंदगी को साफ करने में भी तिल का तेल मदद करता है। इस तेल की मालिश से चेहरे के दाग और धब्बों मिटते हैं। रात में सोने से पहले इस तेल को चेहरे पर लगाए और सुबह चेहरे को नॉर्मल पानी से धो दें।

बादाम का तेल भी काफी फायदेमंद

चेहरे की झुर्रियों को मिटाने में बादाम का तेल सबसे अधिक मदद करता है। इसके तेल से मालिश करने से चेहरे पर निखार आती है। बादाम के तेल में विटामिन ई, जिंक, प्रोटीन और पोटेशियम की अच्छी मात्रा पाई जाती है।

यह भी पढ़ें – Glowing Skin Homemade Tips: पपीते, नींबू और टमाटर से बना फेस पैक लगाएं और कुदरती निखार पाएं

Share On
Advertisements