IRCTC से ऐसे करें तत्काल टिकट बुक, मिलेगा कंफर्म टिकट

Tatkal Train Ticket Booking Tricks

नई दिल्ली: किसी भी त्यौहार पर घर जाने से पहले लोगों को टिकट के लिए काफी मशक्कत का सामना करना पड़ता है। ऐसे में आप अपना कंफर्म टिकट कैसे बुक करें यह आज हम आपको इस आर्टिकिल में बताएंगे। दरअसल कुछ लोग तो पहले से ही अपना टिकट बुक कर लेते हैं लेकिन कुछ लोगों का प्लान आचानक से बन जाता है। ऐसे में उन लोगों को टिकट लेने के लिए तत्काल टिकट ही एक मात्र विकल्प बचता है।

तत्काल टिकट बुक करने का तरीका

सबसे पहले आपको यह बता दें कि तत्काल टिकट सिर्फ यात्रा से एक दिन पहले ही आप बुक कर सकते हैं। एसी क्लास के लिए सुबह 10 बजे से और स्लीपर क्लास के लिए सुबह 11 बजे से टिकट बुक किए जा सकते हैं। तत्काल टिकटों की संख्या बहुत ही सीमित होती है और डिमांड बहुत ज्यादा होता है। इसलिए टिकट बुक करना आसान नहीं होता है। लेकिन अगर आप कुछ टिप्स का इस्तेमाल करेंगे तो हो सकता है कि आपको IRCTC से अपना कंफर्म टिकट मिल जाए।

IRCTC से टिकट बुक करने के कुछ ट्रिक्स-

मास्टर लिस्ट
दरअसल मास्टर लिस्ट वो लिस्ट है जहां आप पहले से ही यात्रियों की पूरी डिटेल्स सेव कर सकते हैं। IRCTC की वेबसाइट पर आप अपने अकाउंट के माई प्रोफाइल सेक्शन में पैसेंजर्स की पूरी डिटेल्स सेव कर लें। इससे आपको यात्रियों की डिटेल्स भरने के लिए सिर्फ एक क्लिक की जरूरत होगी और आपका समय बच जाएगा।

बिना OTP वाले पेमेंट का उपयोग करें
IRCTC टिकट बुकिंग के पेमेंट के लिए इंटरनेट बैंकिंग को सबसे तेज विकल्प माना जाता है। लेकिन आप चाहें तो पेमेंट के लिए ई-वॉलेट, UPI और पेटीएम जैसे विकल्प चुन सकते हैं। इसके जरिए पेमेंट करने पर आपको OTP की जरूरत नहीं होती है।

इंटरनेट स्पीड
टिकट बुक करने से पहले आप इंटरनेट की स्पीड जरूर चेक कर लें। क्योंकि टिकट बुक करने के लिए हाईस्पीड इंटरनेट की जरूरत है। अगर आपका इंटरनेट स्पीड स्लो है तो टिकट बुकिंग के दौरान पेमेंट फेल हो सकता है और आप टिकट से वंचित हो सकते हैं।

पहले कर लें बुकिंग की तैयारी
तत्काल टिकट की बुकिंग के लिए आपको अपने स्पीड को भी बढ़ानेकी जरूरत है। आप पहले ही चेक कर लें कि कब किस स्टेप में जाना है। ताकि बुक करते वक्त आप कंफ्यूज न हो जाएं कि कौन सा टैब ओपन करें और क्या करें।

लॉग इन का खास ध्यान रखें
तत्काल कोटा खुलने यानी अगर आप AC में बुक कर रहे हैं तो 10 बजे और स्लीपर में कर रहे हैं तो 11 बजे से 1-2 मिनट पहले ही लॉग इन कर लें। इसके बाद स्टेशन कोड और बर्थ का चयन कर लें। तत्काल कोटा खुलते ही मास्टर लिस्ट से यात्रियों के नाम सेलेक्ट करके सीधे पेमेंट ऑप्शन पर चले जाएं।

पेमेंट डिटेल्स पहले से ही पास में रखें
टिकट बुक करने से पहले सभी बैंक डिटेल्स अपने पास रख लें ताकि पेमेंट के वक्त आपको इधर-उधर न जाना पड़े, हो सके तो इंटरनेट बैंकिंग या OTP रहित पेमेंट ऑप्शन का ही इस्तेमाल करें। अगर आप OTP के जरिए पेमेंट कर रहे हैं तो रजिस्टर्ड मोबाइल अपने पास रखें।

दो ब्राउजर का कर सकते हैं इस्तेमाल
टिकट बुकिंग के समय कई बार एक ब्राउजर काम नहीं करे तो दूसरे ब्राउजर का भी इस्तेमाल करें। इसके लिए पहले से ही एक ही आईडी से दो अलग-अलग ब्राउजर पर लॉग-इन न कर लें। एक ब्राउजर काम न करे तो दूसरे से ट्राई करें।

तत्काल टिकट जिस ट्रेन में ज्यादा हो उसमें कोशिश करें
अगर आपको जाना जरूरी है तो ऐसे ट्रेन में तत्काल टिकट के लिए प्रयास करें जिसमें तत्काल टिकट की संख्या ज्यादा हो।

ये कुछ ऐसे ट्रिक्स हैं जिनके जरिए आप तत्काल टिकट आसानी से पा सकते हैं।

Share On
Advertisements

2 thoughts on “IRCTC से ऐसे करें तत्काल टिकट बुक, मिलेगा कंफर्म टिकट

Comments are closed.